Delhi के Dancing Thief की अनोखी चोरी, loot से पहले Road पर Dance, CCTV Video | वनइंडिया हिन्दी

2018-07-12 816

Delhi’s dancing thief caught on camera. CCTV footage of a thief dancing before he and two other people attempt to break into a shop in Delhi went viral on social media. The robbery caught on camera shows a thief entering a narrow lane that has shops on both the sides.

कैसा समय आ गया है! चोर-बदमाशों के डर से दिल्लीवाले घरों में भी डरे-सहमे हैं, लेकिन चोरों के गैंग सड़कों पर बाकायदा नाचते-झूमते वारदात कर रहे हैं। मिथुन चक्रवर्ती के अंदाज में डांस स्टेप्स कर रहे हैं। चलते-चलते ऐसे नाच रहे हैं, जैसे बारात में आए हों। इस सच को पुलिस झुठला सकती थी, अगर CCTV ने सब कुछ रिकॉर्ड न किया होता...